Uttarpradesh Rojgar Mela 2020: उत्तर प्रदेश के इस शहर में 26 फरवरी को लगेगा वृहद रोजगार मेला

Uttarpradesh Rojgar Mela 2020: उत्तर प्रदेश के इस शहर में 26 फरवरी को लगेगा वृहद रोजगार मेला


उत्तर प्रदेश में वाराणसी के संपूणार्नंद संस्कृत विश्वविद्यालय में 26 फरवरी को 'बृहद रोजगार' मेले का आयोजन किया जाएगा। अधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि जगत गंज स्थित संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित मेले में वाराणसी, मिजार्पुर एवं प्रयागराज मंडल के अंतर्गत आने वाले जिलों के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।


उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कायार्लय, आईटीआई वाराणसी तथा कौशल विकास कायार्लय वाराणसी द्वारा संयुक्त रूप से रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में बड़ी संख्या में निजी कंपनियां विभिन्न पदों पर बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन करेंगी। 


सेवा योजन वेब पोर्टल पर पंजीकृत वाराणसी मंडल, मिजार्पुर मंडल एवं प्रयागराज मंडल के अंतर्गत आने वाले जिलों के अभ्यर्थी इस रोजगार मेला में प्रतिभाग कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को अपना समस्त शैक्षिक योग्यता की छाया प्रति एवं पासपोर्ट साइज फोटो के साथ लाना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस कार्य हेतु अभ्यार्थियों को किसी भी प्रकार का भत्ता दिया नहीं होगा।