CAA Protest: जौनपुर के थाने में दिखा शानदार नजारा, हिरासत में लिये छात्रों को कराई बोर्ड परीक्षा की तैयारी

CAA Protest: जौनपुर के थाने में दिखा शानदार नजारा, हिरासत में लिये छात्रों को कराई बोर्ड परीक्षा की तैयारी


जौनपुर में रविवार को बक्शा थाने में शानदार नजारा देखने को मिला। नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ भारत बंद के दौरान जुलूस निकाल रहे भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। हिरासत में लेने के बाद जब पता चला कि इनमें कई कार्यकर्ता इंटर और हाईस्कूल बोर्ड के परीक्षार्थी हैं तो थाने में ही क्लास लगी औऱ उन्हें बोर्ड परीक्षा की तैयारी कराई गई। छात्रों को अलग अलग ग्रुपों में बैठाकर थानेदार ने इंटर के छात्रों को पढ़ाया और हाईस्कूल के छात्रों को पढ़ाने की जिम्मेदारी अन्य सिपाहियों को दी गई। 


सीएए-एनआरसी के साथ पदोन्नति में आरक्षण समाप्त किए जाने और दलितों पिछड़ों की अनदेखी के विरोध में रविवार को भीम आर्मी ने बंद की घोषणा की थी। बंद के समर्थन में भारी संख्या में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने आंबेडकर तिराहे के पास से जुलूस निकालने का प्रयास किया। वहां मौजूद पुलिस बल ने सभी को समझा बुझाकर वापस लौटा दिया। लेकिन कुछ लोग भंडारी रेलवे स्टेशन पहुंच गए। वहां से जुलूस निकालकर शहर में आने लगे।


जानकारी होने पर पुलिस फोर्स ने जुलूस को रोका। अधिकारियों ने समझाय़ा कि निषेधाज्ञा लागू है और जुलूस नहीं निकाल सकते हैं। इसके बाद भी कार्यकर्ता जुलूस निकालने पर अड़े रहे। इस पर सुतहटी तिराहे के पास पुलिस ने बल प्रयोग कर जबरिया रोका और 12 महिलाओं समेत 56 लागों को हिरासत में लेकर बक्शा थाने लाया गया। 


थाने में थानाध्यक्ष शशिचन्द चौधरी ने हिरासत में लिये गए प्रदर्शनकारियों से बातचीत शुरू की। पता चला कि उनमें 10 हाईस्कूल और 11 इंटर बोर्ड के छात्र हैं। हाईस्कूल के छात्रों की मंगलवार को मैथ और इंटर के छात्रों में कुछ की बायोलाजी तो कुछ की कृषि विज्ञान की परीक्षा होनी है। थानाध्यक्ष ने छात्रों का समय बर्बाद न हो इसके लिए थाने में ही परीक्षा की तैयारी का इंतजाम कराने की सोची। थाने पर हाल ही में नियुक्त हुए एमएससी और बीएससी कर चुके सिपाहियों को बुलाया। विषय के हिसाब से छात्रों को ग्रुपों में बांटा। थाने में मौजूद रफ कागज, पुरानी कापियों के साथ पेन आदि का इंतजाम किया।  


कुछ छात्रों को थानाध्यक्ष ने खुद पढ़ाना शुरू कर दिया। हाईस्कूल मैथ के छात्रों को पढ़ाने की जिम्मेदारी कांस्टेबल अरुण सिंह को दी। छात्रों को पढ़ाने के साथ नसीहत दी गई कि इस तरह बोर्ड परीक्षा के दौरान विरोध प्रदर्शन करने से भविष्य खराब हो सकता है। दिन भर चली क्लास के बाद देर शाम सभी को रिहा कर दिया गया।