वाराणसी: चाइनीज सामानों के सबसे बड़े मार्केट दालमंडी में लगी आग, बड़ा हादसा टला

वाराणसी: चाइनीज सामानों के सबसे बड़े मार्केट दालमंडी में लगी आग, बड़ा हादसा टला


चाइनीज सामानों के पूर्वांचल के सबसे बड़े मार्केट दालमंडी के एक चार मंजिला भवन में शुक्रवार को आग लग गई। आग पहले मंजिल पर रखे कबाड़ में लगी। धुंआ और लपट देख दहशत फैल गई। चार मंजिला भवन में लगभग 30 दुकानें हैं। छह दिसंबर के कारण दुकानें बंद थीं। समय पर आग बुझाने का प्रयास शुरू हो जाने से बड़ा हादसा टल गया। अगर आग फैलती तो चार मंजिला भवन ही नहीं बल्कि आसपास के भवनों में रखे करोड़ों के सामान भी आग की चपेट में आ सकते थे। सकरी गली के कारण फायर ब्रिगेड की बाइक से पहले जवान पहुंचे फिर किसी तरह दमकल पहुंच सका।


नई सड़क से दालमंडी में घुसने पर पहली त्रिमुहानी के आगे बढ़ते ही दाहिनी तरफ सत्तार मार्केट में कामरान उर्फ संजू का चार मंजिला भवन है। इस भवन में लगभग 30 दुकानें हैं। शुक्रवार को मार्केट बंद था, इस कारण दुकानें भी बंद थी। एक दुकान के बाहर खराब कार्टन और कबाड़ रखा था। कोने में होने के कारण इसपर किसी का ध्यान नहीं था। दोपहर में शार्ट-सर्किट से कार्टन में आग लग गई। दुकान बंद होने के कारण पहले किसी का ध्यान उसपर नहीं पहुंचा। आग की लपट तेज हुई तो लोगों में अफरातफरी मच गई।











संकरी गली में आग लगने की सूचना मिलते ही सैकड़ों लोग वहां इकट्ठा हो गए। आसपास के लोगों ने पानी डाल कर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए। सूचना पर पहले फायर ब्रिगेड का दोपहिया वाहन पहुंचा। थोड़ी देर में दमकल भी पहुंच गया और आग को काबू कर लिया गया। जहां कबाड़ में आग लगी थी उससे सटी जूते और चप्पल की दुकान है। संयोग से आग वहां तक नहीं पहुंच सकी। सत्तार मार्केट में साड़ी की लगभग दो दर्जन दुकानें हैं। जूता चप्पल समेत अन्य सामग्री भी यहां बिकती हैं। हर दुकान में माल भरा हुआ है। आसपास के दुकानदारों में चर्चा थी कि अगर यह आग फैलकर दुकानों में घुस जाती तो करोड़ों का नुकसान हो जाता। कुछ ऐसे भवन भी हैं जिसमें लोग रहते भी हैं। ऐसे में बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था।














  •  

  •  

  •  

  •