लेखपालों ने बाइक जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन
वेतन उच्चीकरण, पेंशन, भत्ता, प्रोन्नति आदि 11 सूत्री मांगों के समर्थन में लेखपालों ने जिले भर में बाइक जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा गया। इसके बाद समस्त लेखपालों ने खुद को वाट्सएप ग्रुप से हटा लिया।
हिंस केराकत के अनुसार मांगों के समर्थन में लेखपालों ने मंगलवार को बाइक जुलूस निकाला। जुलूस तहसील कार्यालय से निकलकर सिहौली चौराहा, कोतवाली चौराहा, ब्लाक कार्यालय और सरायबीरू चौराहा होते हुए तहसील कार्यालय पहुंचकर समाप्त हो गया। इसके पहले लेखपाल विभागीय व्हाट्स एप ग्रुप से एक साथ लेफ्ट हो गए। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष चन्द्र मोहन यादव ने बताया कि वे अब सूचनाओं का आदान प्रदान चेयरमैन और राजस्व निरीक्षकों के माध्यम से करेंगे। जुलूस का नेतृत्व संघ के अध्यक्ष चन्द्र मोहन यादव ने किया। इस अवसर पर संतोष कुमार गिरि, सतीश कुमार, त्रिभुवन यादव, पवन कुमार, राजेश कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे।
हिंस मछलीशहर के अनुसार उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर मंगलवार से लेखपालों निजी वाहन का प्रयोग किसी भी सरकारी काम में लाना छोड़ दिया और अधिकृत व्हाट्सएप ग्रुप से भी खुद को हटा लिया। तहसील के लेखपालों ने पूरे नगर में भ्रमण करके बाइक रैली निकाली और बाद मे उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष बृजेश यादव, मंत्री राहुल पटेल, सुधा शर्मा, रागिनी सिंह, राजेश यादव, संदीप दुबे, परमानंद मिश्र, अमर बहादुर यादव, दीपक सिंह उपस्थित रहे।
हिंस शाहगंज के अनुसार लेखपाल संघ द्वारा बाइक रैली निकाली गई। तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा को ज्ञापन सौंपा गया। रैली योगी नाथ तिराहे से प्रारम्भ होकर आजमगढ़ बाईपास तिराहा, भादी चुंगी तिराहा, पुरानी बाजार घासमंडी चौक, कोतवाली चौक, जेसीज चौक होते हुए मुख्यालय पहुंचा। रैली में प्रमुख रूप से अध्यक्ष दूधनाथ, मंत्री मृत्युंजय कुंवर विक्रम, अशोक कुशवाहा, रणजीत सिंह, जय गुरुदेव आदि लेखपाल मौजूद रहे।